हिमेश रेशमिया से पहले इन गायकों ने भी अभिनय में आजमाया हाथ, कैसा रहा हाल?
क्या है खबर?
जाने-माने गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वैसे हिमेश के प्रशंसक तो भर-भरके उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह पहली फिल्म नहीं है, जिसमें हिमेश ने अभिनय किया हो और ना ही यह पहली दफा है, जब कोई गायक फिल्म में अभिनय करता दिखा हो।
आइए आपको अभिनय जगत में अपनी किस्मत आजमा चुके गायकों से मिलवाते हैं।
#1
आदित्य नारायण
उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। गायकी में नाम कमाने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया की ओर रुख किया।
वह साल 2010 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'शापित' के जरिए अभिनेता बने थे। हालांकि, अभिनय करियर उनका ज्यादा सफल नहीं रहा।
आदित्य को बचपन में उनके अभिनय के लिए खूब प्यार मिला, लेकिन बड़े होने के बाद लोगों ने उन्हें अभिनेता के रूप में नहीं स्वीकार किया।
#2
सोनू निगम
सोनू निगम ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं।
गायकी में हिट होने के बाद उन्होंने एक्टिंग करने की सोची।
सोनू ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'जानी दुश्मन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद सोनू कुछ और फिल्मों में नजर आए, लेकिन एक्टिंग में वो सफलता हासिल नहीं कर पाए।
उनका अभिनय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
#3
मीका सिंह
कोई भी पार्टी या शादी हो तो डीजे पर मीका सिंह के गाने न बजें, ऐसा हो ही नहीं सकता।
मीका जितने अच्छे गायक हैं, अभिनय में वह उतने ही कच्चे निकले। उन्होंने 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' और कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया था। ये फिल्में नहीं चलीं तो मीका ने एक्टिंग से तौबा कर ली।
साल 2011 में हिंदी फिल्म 'लूट' से मीका ने बॉलीवुड में कदम रखा था और यह भी फ्लॉप हो गई थी।
#4 और #5
दिलजीत दोसांझ और लकी अली
दिलजीत दोसांझ न सिर्फ एक बेहतरीन गायक, बल्कि एक शानदार अभिनेता भी हैं। पंजाबी फिल्माें में अपने अभिनय का दम दिखाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में 'उड़ता पंजाब' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से दिल जीत लिए।
उधर संगीतकार, गायक, अभिनेता और लेखक लकी अली के पिता महमूद अली भले ही सुपरस्टार हुआ करते थे, लेकिन लकी अभिनय में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद उन्होंने गिटार उठाया और सिंगिंग स्टार बन गए।
जानकारी
किशोर कुमार
किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह एक बेहतरीन गायक हाेने के साथ-साथ एक शानदार अभिनेता भी थे। 'दूर का राही', 'पड़ोसन', 'झुमरू', 'चलती का नाम गाड़ी', श्रीमानजी और 'मुसाफिर' जैसी कई फिल्में उनके उम्दा अभिनय का सबूत हैं।