LOADING...
अनुपम खेर ने शादी की 40वीं सालगिरह पर पत्नी किरण खेर पर लुटाया प्यार, देखिए वीडियो
अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर पर लुटाया प्यार

अनुपम खेर ने शादी की 40वीं सालगिरह पर पत्नी किरण खेर पर लुटाया प्यार, देखिए वीडियो

Aug 26, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

अनुपम खेर और किरण खेर हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने 26 अगस्त, 1985 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। अनुपम और किरण की शादी को 40 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अनुपम ने अपनी पत्नी किरण पर खूब प्यार लुटाया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने प्यार भरा नोट लिखा है।

पोस्ट

... जैसे पूरी जिंदगी हो गई- अनुपम

अनुपम ने लिखा, 'प्यारी किरण, 40वीं सालगिरह मुबारक। वाह ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरी जिंदगी हो गई। 10 साल की खूबसूरत दोस्ती और 40 साल की शादी। हमने कई मुश्किल दौर देखे हैं, लेकिन हमने इन सालों को बहुत ही शालीनता, गरिमा और प्यार के साथ पार किया है। शुरुआती कई सालों तक हमने एक-दूसरे को तोहफे दिए और फिर फूलों का गुलदस्ता बनकर रह गया, लेकिन जब आप बीमार पड़ीं, उस समय आपकी पसंदीदा सीरीज 'आउटलैंडर' थी।'

वीडियो

अनुपन ने आगे क्या लिखा?

अनुपम ने आगे लिखा, 'आप हर एपिसोड बार-बार देखा है और आपको सीरीज की मुख्य जोड़ी- क्लेयर और जेमीफ्रेजर से प्यार हो गया था। उस साल मैंने कुछ बहुत ही खास किया और मुझे इसकी खुशी है। मैंने कैटरियोना बाल्फ और सैम ह्यूगन से संपर्क किया और उन्होंने आपके लिए एक वीडियो बनाया, ताकि आप जल्द ठीक हो जाए। उस मुश्किल समय में वीडियो ने आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला दी। प्यार और दुआएं हमेशा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

किरण

मेरे सबसे अच्छे दोस्त- किरण

उधर किरण ने लिखा, 'प्यारे अनुपम खेर सालगिरह मुबारक हो। मेरे सबसे अच्छे दोस्त और साथी। इन सभी शानदार सालों के लिए शुक्रिया। मेरे जीवन के सबसे अच्छे साल तुम्हारे साथ बीते हैं। हमने साथ में दुनिया घूमी, हंसे और हर पल का आनंद लिया। ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे। ढेर सारा प्यार और सालगिरह मुबारक।' बता दें कि किरण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अनुपम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।