अलविदा 2024: किरण राव से इम्तियाज अली तक, इस साल इन निर्देशकों ने जमकर लूटी वाहवाही
साल 2024 खत्म होने वाला है। नए साल का स्वागत करने से पहले आइए हम आपको बताते हैं इस साल रिलीज हुईं कुछ उन फिल्मों के बारे में, जिनके निर्देशक भी खूब चर्चा में रहै। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसके लिए निर्देशक की जमकर तारीफ की। इस फेहरिस्त में किरण राव समेत कई नाम शामिल हैं। आइए उनके बारे में जानें।
किरण राव (लापता लेडीज)
साल 2024 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म की निर्देशक किरण तो निर्माता उनके पूर्व पति आमिर खान हैं। सिनेमाघरों तो इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन OTT पर यह साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी। फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ऑस्कर 2025 में भेजा गया था, लेकिन यह शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई और ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई।
पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)
इस साल निर्देशक पायल कपाड़िया भी खूब चर्चा में रही। उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने पूरे साल खूब सुर्खियां बटोरीं। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया। यही नहीं पायल को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब्स 2025 में नामांकन भी मिला है। इसी के साथ पायल पहली इस श्रेणी में नामांकन पाने वाली पहली भारतीय महिला निर्देशक बन गई हैं।
इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'हाईवे' जैसी कई बेहतरीन फिल्में निर्देशित कर चुके इम्तियाज अली इस साल फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए। इसमें उन्होंने पंजाब के लोकगायक और संगीतकार अमर सिंह चमकीला के सफरनामा को पर्दे पर परोसा। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा में अहम भूमिका निभाई। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में सराहा गया और इसने कई पुरस्कार अपने नाम किए। उधर दिलजीत ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया
आदित्य सरपोतदार और हंसल मेहता
निर्देशक आदित्य सरपोतदार फिल्म 'मुंज्या' लेकर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया। उनकी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने कमाल कर दिया, वहीं आदित्य भी इससे रातों-रात चमक गए। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 132 करोड़ रुपये कमाए। यह डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। उधर 'बकिंघम मर्डर्स' में एक ओर जहां करीना कपूर के अभिनय की तारीफ हुई, वहीं हसल मेहता भी अपने उम्दा निर्देशन को लेकर चर्चा में रहे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।