किरण राव की 'लापता लेडीज' के लिए मददगार साबित हुए संदीप रेड्डी वांगा, जानिए कैसे
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव और 'एनिमल' निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच का विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। दोनों आए दिन एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलाकर मीडिया खबरों में आ जाते हैं। जहां बीते दिन किरण ने संदीप को आमिर की फिल्मों वाले सवाल पर प्रतिक्रिया दी थी, वहीं अब उन्होंने कहा है कि 'एनिमल' निर्देशक ने अनजाने में उनकी आगामी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए चर्चा पैदा करने में उनकी मदद की है।
'लापता लेडीज' को मिली मदद
किरण के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में वह इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रचार कर रही हैं। कनेक्ट FM कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने एक बार फिर संदीप का जिक्र कर हलचल मचा दी है। निर्देशक का कहना है कि उन्हें लगता है कि संदीप के उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया देने की वजह से उनकी फिल्म को मीडिया खबरों में बने रहने में मदद मिली है।
संदीप ने किया 'लापता लेडीज' का प्रचार
किरण ने अपने बयान में कहा कि 'एनिमल' निर्देशक संदीप ने अनजाने में ही सही, लेकिन उनकी मदद की है। वह बोलीं, "मुझे लगा कि मुझे जवाब देना होगा तो मैंने किया। मुझे लगता है कि अगर लोगों ने हम दोनों के बीच हुए वाद-विवाद को देखा है, तो अब वे जानते हैं कि मैं कौन हूं और 1 मार्च को मेरी एक फिल्म आ रही है।" बता दें, दोनों के बीच विवाद पिछले काफी समय से चल रहा है।
वार-पलटवार का दौर जारी
बता दें, दोनों निर्देशकों के बीच वार-पलटवार का यह दौर पिछले साल किरण द्वारा संदीप की फिल्म 'कबीर सिंह' की आलोचना करने के बाद शुरू हुआ है। दरअसल, किरण ने शाहिद कपूर की फिल्म को महिला-विरोधी बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में संदीप ने किरण के पूर्व पति आमिर की पुरानी फिल्मों पर निशाना साधा था। इस पर पलटवार करते हुए किरण ने कहा था कि आमिर की फिल्मों के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।
1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए किरण 13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं। यह 'धोबी घाट' (2011) के बाद उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार मौजूद हैं। 1 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म की टक्कर 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' से होगी।