'लापता लेडीज' को दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाना चाहते हैं निर्माता, अब जयपुर में होगी स्क्रीनिंग
आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद किरण निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं, वहीं आमिर ने ज्योति देशपांडे के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है। किरण और आमिर 'लापता लेडीज' को दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाना चाहते हैं। हाल ही में फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन भोपाल में किया गया था। अब 'लापता लेडीज' का प्रीमियर जयपुर में होगा।
सीहोर शहर पर आधारित फिल्म की कहानी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'लापता लेडीज' की कहानी मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर शहर पर आधारित है। निर्माताओं ने फिल्म को वास्तविक ग्रामीण जीवन दिखाने के लिए वहां के लोगों और स्थानों को भी जोड़ा है। किरण का कहना है कि यह फिल्म ग्रामीण लोगों के जीवन को दर्शाती है, इसलिए इस फिल्म को देश के सबसे दूर-दराज के इलाके तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की योजना बना रहे हैं।
1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
24 जनवरी को 'लापता लेडीज' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' से होगा। 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।