इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के दूसरे संस्करण का हुआ ऐलान, 'लापता लेडीज' से होगी शुरुआत
क्या है खबर?
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) की सफलता के बाद IFFM के दूसरे संस्करण का ऐलान हो गया है। यह 29 फरवरी से 2 मार्च तक होंगे।
तीन दिवसीय इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' से होगी।
गौरतलब है कि प्रतिष्ठित IFFM की शुरुआत साल 2010 में हुई थी।
इस फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और क्षेत्रीय सिनेमा को दिखाया जाता है।
बयान
किरण राव ने जताई खुशी
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में अपनी आगामी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रीमियर को लेकर किरण ने अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'लापता लेडीज' का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ओपनिंग फिल्म बनना एक सम्मान की बात है। मैं बेहद खुश हूं और इस फेस्टिवल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेलबर्न के दर्शक फिल्म का आनंद लेंगे।"
इससे पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'लापता लेडीज' का प्रीमियर हुआ था।
लापता लेडजी
1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' से होगा।
इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे हैं।
इस फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।
इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद किरण निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं, वहीं आमिर ने ज्योति देशपांडे के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है।