किरण राव बोलीं- आमिर संग मेरा रिश्ता नहीं टूटा, लोगों को ये बात समझ नहीं आती
किरण राव और आमिर खान इन दिनों खूब इंटरव्यू दे रहे हैं। खासकर किरण अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी पर खुलकर बात कर रही हैं। दोनों इसलिए सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे किरण बतौर निर्देशक जुड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने आमिर के साथ अपने रिश्ते से लेकर तलाक, बच्चे की परवरिश और कई दूसरे मुद्दों पर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बाेलीं किरण।
"मुझ पर आमिर का बहुत गहरा प्रभाव है"
जब किरण से पूछा गया कि बीते कुछ सालों में उन्हें संवारने में आमिर की क्या भूमिका रही तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं बहुत कृतज्ञ महसूस करती हूं कि मुझे आमिर जैसे साथी मिले। उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। वह बहुत सुलझे हुए और समझदार आदमी हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे उनसे फिल्ममेकर के रूप में ही नहीं बल्कि इंसान के तौर पर भी सीखने को मिला है। उनकी संगत का असर बहुत रहा। मुझ पर उनका बहुत गहरा प्रभाव है।"
हम एक-दूसरे की मानसिक खुराक हैं- किरण
किरण बोलीं, "आमिर संग मेरा तलाक खराब मोड़ पर नहीं हुआ। ऐसा नहीं था कि हम झगड़े या मनमुटाव के बाद अलग हुए। हम केवल रिश्ते की परिभाषा बदलना चाहते थे। रिश्ता नहीं खोना चाहते थे, क्योंकि हम हमेशा एक-दूसरे की सराहना करते हैं। हम एक-दूसरे की मानसिक खुराक हैं।" उन्होंने कहा, "हम दोनों बेटे आजाद के माता-पिता हैं। शादी में न रहने के बावजूद हमारा साथ घूमना-फिरना लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन हमारे लिए यह स्वाभाविक है।"
"लोगों के लिए तलाक का मतलब सब खत्म हो जाना है"
किरण ने कहा, "जब हमने तलाक का फैसला किया, उस वक्त हम नहीं चाह रहे थे कि आजाद पर इसका कोई मानसिक या बुरा असर पड़े। हमने बहुत धीरे-धीरे और सोच-समझकर सारे कदम उठाए ताकि हमारे परिवार और आजाद को धक्का न लगे।" उन्होंने कहा, "हमने यह साफ कर दिया था कि हम ये रिश्ता नहीं तोड़ने वाले। हम परिवार रहेंगे, लेकिन लोगों को यह बात नहीं समझ आती। उनके लिए तलाक का मतलब सब खत्म हो जाना है।"
2005 में किरण ने की थी आमिर से शादी
किरण कहती हैं, "आप शादी में न रहने के बावजूद दोस्त हो सकते हैं, खासतौर पर तब, जब आपने इतने सारे साल बिताए हों तो आप उस रिश्ते को सम्मान दें कि आपने 10-15 साल गंवाए नहीं। उस रिश्ते को टूटने न दें।" बता दें कि आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनका बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद है। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं।
1 मार्च को रिलीज हाे रही आमिर-किरण की 'लापता लेडीज'
किरण-आमिर की फिल्म 'लापता लेडीज' में दुल्हनों की अदला-बदली के बहाने कई महिला मुद्दों को छुआ गया है। इसे मजाकिया ढंग से पर्दे पर परोसा जाएगा। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया है। 'लापता लेडीज' 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है।