
कौन हैं प्रतिभा रांटा जो 'लापता लेडीज' में दिखेंगी?
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी और निर्माता किरण राव के साथ मिलकर फिल्म 'लापता लेडीज' लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद किरण निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं तो वहीं आमिर ने ज्योति देशपांडे के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है।
'लापता लेडीज' में प्रतिभा रांटा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
आइए जानते हैं आखिरकार प्रतिभा हैं कौन।
प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं प्रतिभा
प्रतिभा छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2020 में प्रसारित हुआ टीवी शो 'कुर्बान हुआ' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
महज एक धारावाहिक में काम करने के बाद प्रतिभा की किस्मत बदल गई और अब किरण और आमिर उन्हें बॉलीवुड के दर्शन करवाने के लिए तैयार हैं।
23 साल की प्रतिभा हिमाचल प्रदेश की रहने वली हैं। उन्होंने शुरुआत में शिमला में थिएटर भी किया था।
लापता लेडीज
1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' से होगा।
इस फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
'लापता लेडीज' के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।
यह 'धोबी घाट' (2011) के बाद उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म होगी।