
आमिर खान और किरण राव की 'लापता लेडीज' की रिलीज तारीख का ऐलान, पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
फिल्म 'लापता लेडीज' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है और हो भी क्यों ना, जहां इसका निर्देशन आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव कर रही हैं तो वहीं आमिर ने किरण और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार (7 सितंबर) को 'लापता लेडीज' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
यह फिल्म अगले साल 5 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
लापता लेडीज
फिल्म का पोस्टर भी आया सामने
'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जो काफी दिलचस्प लग रहा है।
जियो स्टूडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब मिलेगा लापता लेडीज का पता 5 जनवरी 2024 को, आपकी नजदीकी सिनेमाघरों में।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Ab milega #LaapataaLadies ka pata 5th January 2024 ko, aapke nazdiki cinema gharon mein.
— Jio Studios (@jiostudios) September 7, 2023
Directed by #KiranRao
Original Story by #BiplabGoswami
Screenplay & Dialogues by #SnehaDesai
Additional Dialogues by #DivyanidhiSharma
Produced by #Aamirkhan #KiranRao #JyotiDeshpande
Cast:… pic.twitter.com/QgFahFfIU7