बॉक्स ऑफिस: दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दुलकर सलमान की 'किंग ऑफि कोठा' ने आज (24 अगस्त) सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म टिकट खिड़की पर करोड़ों रुपये बटोरने में सफल होगी। एडवांस बुकिंग में फिल्म का कलेक्शन भी अच्छा दिख रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'किंग ऑफि कोठा' रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
ऑनलाइन लीक के बाद कमाई में पड़ सकता है असर
'किंग ऑफ कोठा' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशन 'किंग ऑफ कोठा' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी अभिलाष एन चंद्रन ने लिखी है।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'किंग ऑफ कोठा' में ऐश्वर्या लक्ष्मी, डांसिंग रोज शबीर, प्रसन्ना, नायला उषा, चेंबन विनोद, गोकुल सुरेश, शम्मी थिलाकन, शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। टिकट खिड़की पर 'किंग ऑफ कोठा' पर सामना सनी देओल की 'गदर 2', अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2', अभिषेक बच्चन की 'घूमर' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से होगा। इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' भी बॉक्स ऑफिस अपनी पकड़ बनाए हुए है।