वकील बनना चाहती हैं किम कार्दशियन, अब कर रहीं हैं लॉ की पढ़ाई
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार किम की सुर्खियों में रहने की वजह उनकी हॉटनेस नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, किम इस समय लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। किम की ये डिग्री साल 2022 में पूरी होगी। किम पिछले साल से सीक्रेट रूप से इसकी पढ़ाई कर रही हैं। किम, लॉ की पढ़ाई करने के लिए इसलिए प्रेरित हुईं ताकि वह ऐलिस मैरी जॉनसन को छुड़वा सकें।
'लोगों के लिए लड़ना चाहती हूं'
वोग से बातचीत के दौरान किम ने बताया कि वह उन लोगों के लिए लड़ना चाहती हैं जिन्होंने समाज के लिए कुछ किया है। किम ने कहा कि उन्हें लगता है कि सिस्टम थोड़ा अलग हो सकता है और वह इसे ठीक करने के लिए लड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इसके बारे में ज्यादा पता होगा तो वह सही तरीके से लड़ पाएंगी। बता दें कि किम के पिता भी वकील थे।
लॉ फर्म से जुड़ी हुईं हैं किम
किम लॉ स्कूल में नहीं हैं। लेकिन वो सैन फ्रांसिस्को में एक लॉ फर्म में से जुड़ी हुई हैं। उनकी ये ट्रेनिंग चार साल की है। बता दें कि ये किसी के लिए वकील बनने और लॉ स्कूल में दाखिला लिए बिना वकील बनने का एक लीगल तरीका है। किम की डिग्री साल 2022 तक पूरी हो जाएगी। वहीं, किम इस समय किम कई केस पर स्टडी कर रही हैं।
जॉनसन केस के सिलसिले में ट्रंप से मिलीं थीं किम
जॉनसन, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं। वह पिछले 22 सालों से जेल में सजा काट रही हैं। केस के सिलसिले में किम और कुछ लॉयर्स, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे। इस दौरान किम ने डोनाल्ड ट्रंप से एलिस मैरी जॉनसन को माफ करने की बात कही थी। बता दें कि जिन वकीलों के समूह के साथ किम ट्रंप से मिलीं थीं उस समय वह उन्हीं के अंडर लॉ प्रैक्टिस कर रही थीं।
तीन बच्चों की मां हैं किम
बता दें किम के तीन बच्चे हैं। किम की सबसे छोटी बेटी शिकागो है, जिसका जन्म सेरोगेसी के जरिए ही हुआ था। किम की सबसे बड़ी बेटी का नाम नॉर्थ वेस्ट है जो 5 साल की है, और बेटा सेंट वेस्ट 3 साल का है।