शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब' को आज न मिलता इंडस्ट्री का समर्थन, निर्देशक ने किया दावा
क्या है खबर?
निर्देशक अभिषेक चौबे की 2016 में एक फिल्म आई थी 'उड़ता पंजाब', जिसके चलते वह विवादों में घिर गए थे और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
फिल्म सेंसर बोर्ड की जांच के दायरे में आई और उन्हें पंजाब के संबंधित हर चीज को हटाने की सलाह दी गई थी।
ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री उनके साथ आ गई थी, लेकिन अब निर्देशक का कहना है कि अगर आज उनके साथ ऐसा होता तो कोई भी उनके लिए खड़ा नहीं होता।
साथ
अनुराग कश्यप सहित कई फिल्मी हस्तियों ने किया था समर्थन
'उड़ता पंजाब' की कहानी पंजाब में नशीली दवाओं के इस्तेमाल के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जिसको लेकर फिल्म का विरोध हुआ था।
ऐसे में अनुराग कश्यप ने तत्कालीन सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी के खिलाफ विरोध जताया तो इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियों ने भी फिल्म का समर्थन किया था।
अब निर्देशक चौबे ने इंडस्ट्री में एकजुटता की कमी बताते हुए कहा कि अगर वह दोबारा ऐसी दुविधा में होंगे तो उन्हें 'उड़ता पंजाब' जैसा समर्थन नहीं मिलेगा।
बयान
क्या कहते हैं निर्देशक चौबे?
सुचरिता त्यागी से बातचीत के दौरान चौबे का कहना था कि तब उन्हें ज्यादा समझ नहीं थी। उन्होंने लेखक सुदीप शर्मा के साथ ये सोचकर फिल्म बनाई कि वे ईमानदारी से कुछ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
वे कहते हैं कि 'उड़ता पंजाब' उनकी एक अनूठी फिल्म है क्योंकि यहां उन पर एक अच्छी फिल्म बनाने से ज्यादा सामाजिक जिम्मेदारी थी। वे जानते थे कि वहां क्या चल रहा है, जो बतौर फिल्म निर्माता उनके लिए मुश्किल भरा था।
विस्तार
अब साथ देने वालों के पास ज्यादा अधिकार- चौबे
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक ने कहा कि जब फिल्म के समर्थन में इंडस्ट्री आगे आईं तो उन्हें अच्छा लगा, लेकिन अब समय बदल गया है। अब उन लोगों के पास ज्यादा अधिकार हैं और वे जानते हैं कि कैसे सिस्टम को चलाया जाएगा। वे उनसे ज्यादा शक्तिशाली हैं। अब उनका समर्थन कोई नहीं करेगा।
चौबे का कहना है कि अब उनके पास एकमात्र रास्ता है कि चीन और ईरान के लोगों की तरह सिस्टम को हराना है।
लीक
रिलीज से पहले लीक हो गई थी 'उड़ता पंजाब'
चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद बदलाव के साथ सिनेमाघरों में लाया गया था, लेकिन इससे पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ा था।
इसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे।
मालूम हो कि चौबे अब कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी अभिनीत अपनी डार्क कॉमेडी सीरीज 'किलर सूप' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चौके ने विशाल भारद्वाज के साथ अपना सफर शुरू किया था। वह भारद्वाज की पहली फिल्म 'मकड़ी' (2002) में उनके सहयोगी निर्देशक और सह-लेखक थे। उन्होंने 'ओमकारा' (2006) और 'कमीने' (2009) का भी सह-लेखन किया। 2010 में 'इश्किया' से उन्होंने निर्देशक की कुर्सी संभाली।