
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' की कहानी तैयार, जानिए सलमान खान कब शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 402 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। अब 'किक' के सीक्वल 'किक 2' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
ताजा खबर यह है कि 'किक 2' की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है।
रिपोर्ट
फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान और साजिद
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'किक' की दूसरी किस्त की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू हो जाएगी। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें कि सलमान और नाडियाडवाला मौजूदा वक्त में फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद दोनों 'किक 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
किक 2
2014 में आई थी 'किक'
साजिद के निर्देशन में बनी 'किक' 25 जुलाई, 2014 को रिलीज हुई थी। डेविल के किरदार में नजर आए सलमान को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी।
फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी थी।
इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, सुनील पाल, रजित कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।