Page Loader
कियारा आडवाणी ने बोल दी ऐसी अंग्रेजी, लोग बोले- विदेश जाते ही अंग्रेज जाग जाता है
कियारा आडवाणी को क्यों किया जा रहा ट्रोल?

कियारा आडवाणी ने बोल दी ऐसी अंग्रेजी, लोग बोले- विदेश जाते ही अंग्रेज जाग जाता है

लेखन पलक
May 19, 2024
12:57 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी इन दिनों 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में धूम मचा रही हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं अभिनेत्री पर देशवासियों की नजरें हैं। कियारा के लुक्स की चारो तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन इस बीच अब अभिनेत्री ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, कान्स से कियारा का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बोलने का लहजा बदला-बदला नजर आ रहा है। यही उन्होंने लोगों के निशाने पर ले आया है।

वीडियो

बदला हुआ है कियारा का बोलने का लहजा

कियारा ने मीडिया कर्मीयों से बात करते हुए 'कान्स' में पहली बार अपनी मौजूदगी पर खुशी जाहिर की। कियारा वायरल वीडियो में कहती हैं कि फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना उनके लिए बहुत खुशी की बात है। यह उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने हाल में अभिनत्री के रूप में 10 साल पूरे किया हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कियारा किसी अमेरिकी व्यक्ति की तरह से बोलने की कोशिश कर रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो:

आलोचना

बुरी तरह ट्रोल की जा रहीं है कियारा 

कियारा के बोलने के इस लहजे को सोशल मीडिया यूजर्स बकवास बता रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'मैं कियारा से प्यार करता हूं, लेकिन यह उनके लहजे को क्या हो गया।' दूसरे ने लिखा, 'भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इसे क्यों नहीं चुना?' एक अन्य ने सवाल करते हुए लिखा, 'क्या कियारा सोचती हैं कि वह इस तरह बात करके किम कार्दशियन बन जाएंगी?'

जानकारी

विदेश जाकर विदेशी बन गईं कियारा?

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'विदेश जाते ही अंदर का अंग्रेज जाग जाता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'कियारा खुद को अंग्रेज दिखाना चाहती हैं शायद।' एक ने तो कियारा को आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से कुछ सीखने की सलाह दे डाली।

कियारा

कियारा के लुक की हो रही तारीफ

कियारा, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड सी फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वुमन इन सिनेमा गाला' डिनर में भारत की ओर से मौजूदगी दर्ज करने गई थीं। इस इवेंट के लिए कियारा ने गुलाबी और काले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस से पूरा किया था। बॉलीवुड सितारों से लेकर प्रशंसक तक सभी कियारा के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा

कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी साउथ अभिनेता राम चरण के साथ बनी है। इसके अलावा कियारा के पास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है। अभिनेत्री फरहान अख्तर नके निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' में भी अभिनय करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।