कियारा आडवाणी ने 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर की फिल्म 'अपूर्वा' को किया रिजेक्ट, जानिए कारण
कियारा आडवाणी अभी बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। कियारा दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' से लाइम लाइट में आ गई थीं। इस फिल्म में अपने अभियन से कियारा ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े बैनर की फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया। अब खबर आ रही है कि कियारा ने 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर की फिल्म 'अपूर्वा' को रिजेक्ट कर दिया है।
मेकर्स चाहते थे कि कियारा फिल्म में अपूर्वा का किरदार निभाए- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कबीर सिंह' के निर्माता मुराद खेतानी की महिला केंद्रित फिल्म 'अपूर्वा' के ऑफर को कियारा ने अस्वीकार कर दिया है। सूत्र ने बताया, "मेकर्स एक महिला केंद्रित फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम 'अपूर्वा' है। यह फिल्म एक महिला की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमती है। यह एक रोमांचकारी थ्रिलर है और मेकर्स चाहते थे कि कियारा इसमें लीड रोल यानी अपूर्वा का किरदार निभाए।"
छोटे बजट की फिल्म है 'अपूर्वा'
सूत्र ने आगे बताया कि यह एक छोटे बजट की फिल्म है, इसलिए मेकर्स चाहते थे कि कियारा इसका हिस्सा बने। इससे फिल्म में एक बड़े कलाकार की कमी पूरी हो जाती क्योंकि कियारा मौजूदा समय में एक लोकप्रिय अभिनेत्री मानी जाती हैं। बता दें कि मुराद ही वह शख्स थे जिन्होंने 'कबीर सिंह' के लिए कियारा को साइन किया था। कियारा को मुराद ने अपनी फिल्म 'भूल भूलैया 2' में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया है।
कम बजट के कारण रिस्क नहीं लेना चाहती कियारा
जानकारी सामने आ रही है कि कियारा और उनकी टीम ने इस फिल्म की कहानी सुनी थी। उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद भी आई थी। कियारा को लगा कि एक छोटे बजट की फिल्म में काम करना उनके लिए एक रिस्क होगा। सूत्र ने बताया कि अभी अभिनेत्री के पास बड़े बजट की कई फिल्में हैं और उनका करियर अच्छे मुकाम पर है। इसके मद्देनजर उनकी टीम ने अभिनेत्री को 'अपूर्वा' जैसी छोटी फिल्म नहीं करने की सलाह दी।
एक साथ केवल एक महिला केंद्रित फिल्म पर फोकस करना चाहती हैं कियारा
सूत्र की मानें तो कियारा एक साथ केवल एक महिला केंद्रित फिल्म पर फोकस करना चाहती हैं। वह आशुतोष गोवारिकर के प्रोडक्शन में बनने वाली महिला केंद्रित फिल्म 'करम कुर्रम' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस लिहाज से कियारा खुद पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहती। मुराद अपनी इस फिल्म में कियारा को रिप्लेस करने के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कियारा को कौन रिप्लेस करती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अगामी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। फिल्म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। कियारा फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आ सकती हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। कियारा को अनीस बज्मी की 'भूल भूलैया 2' में देखा जा सकता है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं।