Page Loader
'सत्यप्रेम की कथा': पहली बार गरबा करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
पहली बार बड़े पर्दे पर गरबा करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

'सत्यप्रेम की कथा': पहली बार गरबा करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Jun 19, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह कार्तिक-कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी जोड़ी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में बन चुकी है। अब खबर है कि 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा पहली बार बड़े पर्दे पर गरबा करती नजर आने वाली हैं। पिकविंला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक गाने में वह अलग गरबा करने वाली हैं।

सत्यप्रेम की कथा

29 जून को रिलीज होगी फिल्म 

एक सूत्र ने खुलासा किया, "कियारा सत्यप्रेम की कथा में अभूतपूर्व रही हैं। उन्होंने न केवल 2 गानों के लिए नंगे पैर और भारी वेशभूषा के साथ शूटिंग की, बल्कि पूरे उत्साह और समर्पण के साथ दोनों गीतों की एक के बाद एक रिहर्सल भी की। ये गाने दर्शकों को उनसे और भी ज्यादा प्यार करने पर मजबूर कर देंगे।" 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है।