Page Loader
सिद्धार्थ-कियारा का रिसेप्शन लुक अभी नहीं आएगा सामने, जानिए वजह
सिद्धार्थ-कियारा नहीं दिखाएंगे अपना रिसेप्शन लुक

सिद्धार्थ-कियारा का रिसेप्शन लुक अभी नहीं आएगा सामने, जानिए वजह

Feb 10, 2023
01:45 pm

क्या है खबर?

लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो चुके हैं। दोनों ने जैलमेर में 7 फरवरी को सात फेरे लिए। मौजूदा वक्त में कियारा-सिद्धार्थ अपनी शादी के रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। प्रशंसक उनके ताजा लुक का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक खबर सामने आई है। टाइम्स नाउ के अनुसार, अब सिद्धार्थ-कियारा मीडिया के सामने तस्वीरें खिंचवाने नहीं आएंगे।

कियारा

ये है तस्वीरें नहीं खिंचवाने का कारण

एक सूत्र के मुताबिक, यह जोड़ी बाहर खड़े पपराजी के लिए तस्वीर खिंचवाने नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेच दिए हैं और डील के मुताबिक उन्हें अपने रिसेप्शन लुक को सामने लाने की इजाजत नहीं है। बता दें, सिद्धार्थ-कियारा की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली में 9 फरवरी को हो चुका है, वहीं अब दोनों ने दूसरा रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में खास दोस्तों के लिए रखा गया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए उनकी शादी का लुक