'गेम चेंजर' से कियारा आडवाणी की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी को पिछली बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
पिछले लंबे वक्त से कियारा अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी साउथ के अभिनेता राम चरण के साथ बनी है।
अब 'गेम चेंजर' से कियारा की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।
गेम चेंजर
कल रिलीज होगा फिल्म का टीजर
'गेम चेंजर' का टीजर कल यानी 9 नवंबर को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा।
इसी के साथ यह पहली पैन-इंडिया फिल्म बन गई है, जिसका टीजर लखनऊ में लॉन्च होगा। आमतौर पर पैन-इंडिया फिल्मों के टीजर मुंबई और दिल्ली में लॉन्च किए जाते हैं।
'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसके निर्देशन की कमान शंकर ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
One day away from witnessing the magic of Global Star @AlwaysRamCharan and the beautiful @advani_kiara 🤩🤩❤️#GameChanger 🔥#GameChangerTeaser on 9th NOVEMBER 💣
— Zee Studios (@ZeeStudios_) November 8, 2024
In cinemas worldwide from 10th Jan.@shankarshanmugh @yoursanjali @iam_SJSuryah @MusicThaman @actorsrikanth… pic.twitter.com/GzTGZfd7ER