कियारा आडवाणी ने छोड़ दी इतनी बड़ी फिल्म, रणवीर सिंह के साथ बनती-बनती रह गई जोड़ी
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में पर्दे पर कई नई जोड़ियां देखने को मिलेंगी। इन्हीं में से एक थी रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की जोड़ी।
फिल्म 'डॉन 3' के लिए दोनों साथ आ रहे थे, लेकिन अब खबर है कि अभिनेत्री इस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
चर्चा है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म छोड़ने का फैसला किया है, जिसके बाद रणवीर-कियारा को साथ देखने का इंतजार कर रहे प्रशंसक मायूस हो गए हैं।
रिपोर्ट
फिल्म पर फिर मंडराए संकट के बादल
'डॉन 3' पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। साल 2023 में फरहान अख्तर ने जब से रणवीर के साथ फिल्म की घोषणा की है, तभी से यह ऊहापोह जैसी स्थिति में है।
हालांकि, बीते दिनों कहा गया था कि 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी, वहीं अब खबर है कि फिल्म की लीड हीरोइन कियारा ने इससे किनारा कर लिया है।
प्रेग्नेंसी और बच्चे का ध्यान रखते हुए कियारा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है।
फैसला
नई अभिनेत्री की तलाश में जुटे निर्माता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा फिलहाल काम से ब्रेक लेना चाहती हैं और अपने जीवन के इस खूबसूरत दौर का आनंद लेना चाहती हैं।
अभिनेत्री फिलहाल 'टॉक्सिक' और 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी कर रही हैं। इसके बाद वह परिवार और अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगी।
उनके इस फैसले का निर्माताओं ने भी सम्मान किया है और अब 'डॉन 3' के लिए नई अभिनेत्री की तलाश में हैं।
स्टारकास्ट
'डॉन 3' में विलेन बने हैं विक्रांत मैसी
बीते साल 'डॉन 3' के डिब्बाबंद होने की भी अफवाह उड़ी थी, लेकिन फिर फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने पुष्टि की कि वह 2025 में 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में रणवीर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म में खलनायक के रूप में देखा जाएगा।
हालांकि, ना तो फरहान और ना ही फिल्म से जुड़े किसी ने कियारा के 'डॉन 3' से बाहर होने पर आधिकारिक बयान जारी किया है।
आगामी फिल्में
ब्रेक के बाद इन फिल्मों में काम करेंगी कियारा
कियारा ब्रेक के बाद मैडॉक फिल्म्स के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। उन्हें निर्माता दिनेश विजान ने फिल्म 'शक्ति शालिनी' में साइन किया है। यह फिल्म मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है।
इसके अलावा, चर्चा यह भी है कि 33 साल की कियारा को यशराज फिल्म्स ने 'धूम 4' में रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग साल 2026 में शुरू होने वाली है।
डॉन फ्रैंचाइजी
'डॉन' फ्रैंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म होगी 'डॉन 3'
'डॉन फ्रैंचाइजी की शुरुआत 1978 में हुई थी, जिसके हीरो अमिताभ बच्चन थे।
फिर फिल्म का रीमेक 'डॉन: द चेस बिगेन अगेन' बना। इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म हिट हुई तो साल 2011 में इसका सीक्वल 'डॉन 2' बनाया गया।
'डॉन 3' का बजट 275 करोड़ रुपये होने वाला है। 'पठान' और 'एनिमल' जैसी फिल्में भी इसके आगे छोटी लगेंगी। इसमें कई दृश्य काफी बड़े स्तर पर दिखाए जाएंगे। यह 'डॉन' फ्रैंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म होगी।