Page Loader
सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन
सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन

सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन

Feb 10, 2023
12:54 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शाही शादी से जुड़ी खबरें आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शादी के साथ-साथ उनके ग्रैंड रिसेप्शन की चर्चा भी खूब जोर पकड़ रही है। बहरहाल, अब सिद्धार्थ-कियारा की पेशेवर जिंदगी से जुड़ी ऐसी खबर आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, शादी के बाद यह स्टार जोड़ी करण जौहर की एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों में दिखने वाली है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

 डील 

शादी से पहले ही कर ली थी करण के साथ डील

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा की ये फिल्में वरुण धवन और आलिया भट्ट की 'दुल्हनिया' सीरीज से मिलती-जुलती होंगी। सिद्धार्थ-कियारा जुड़े सूत्रों ने बताया कि वे अब बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके हैं और लगभग सभी निर्माता-निर्देशक उन्हें साइन करना चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले करण उन्हें बतौर स्टार जोड़ी साइन करने वाले हैं। सिद्धार्थ-कियारा ने शादी से पहले ही करण के साथ तीन-फिल्मों की डील साइन कर ली थी। वे जल्द ही पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

 ब्रेक 

सिद्धार्थ को करण ने ही कराए थे बॉलीवुड के दर्शन

सिद्धार्थ को करण ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था। सिद्धार्थ की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी, जिसके निर्माता करण थे। सिद्धार्थ ने पिछली बार करण के साथ फिल्म 'शेरशाह' में काम किया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। वह उनकी 'हंसी तो फंसी', 'कपूर एंड सन्स', 'ब्रदर्स' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जल्द ही सिद्धार्थ, करण की फिल्म 'योद्धा' में भी नजर आएंगे।

फिल्में 

कियारा के साथ भी काम कर चुके हैं करण 

करण शुरू से ही कियारा के प्रशंसक रहे हैं। उन्हें कई बार कियारा की तारीफ के कसीदे पढ़ते देखा गया है। कियारा को पहला मौका करण ने 2018 में आई अपनी एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में दिया था। यही वो फिल्म थी जिससे कियारा के करियर की दिशा और दशा पूरी तरह बदल गई। इसके बाद 2019 में करण ने कियारा के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में काम किया। आखिरी बार करण की 'शेरशाह में कियारा को देखा गया था।

जानकारी

'शेरशाह' थी सिद्धार्थ-कियारा की पहली फिल्म 

शेरशाह पहली फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी बनी थी। भले ही उनकी पहली मुलाकात 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी में हुई हो, लेकिन उनका प्यार 'शेरशाह' के सेट पर परवान चढ़ा था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

आगामी फिल्में 

 करण की आने वाली फिल्में 

करण की पिछली बार 'ब्रह्मास्त्र' और 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी दो फिल्में आईं। जल्द ही वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आएंगे, जिसके जरिए वह निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। करण फिल्म 'योद्धा' लेकर आ रहे हैं, जो उनके करियर की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी है। वह 'सिंघम अगेन' से भी जुड़े हैं और फिल्म 'बेधड़क' भी लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए करण, संजय कपूर की बेटी शनाया को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं।