शशांक खेतान की फिल्म में नजर आएंगे सिद्धार्थ-कियारा, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जब से शादी के बंधन में बंधे हैं, यह जोड़ी तब से लगातार चर्चा में हैं।
पिछले दिनों चर्चा थी कि सिद्धार्थ-कियारा ने करण जौहर संग 3 फिल्मों का करार किया है। हालांकि, इन खबरों में सच्चाई नहीं है।
अब खबर है कि कियारा-सिद्धार्थ शादी के बाद एक साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।
इसका निर्देशन शशांक खेतान करने वाले हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि होना बाकी है।
कियारा
अगस्त में शुरू होगी शूटिंग
सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, "सिद्धार्थ और कियारा एक साथ इस फिल्म को करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह दोनों पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे। निर्देशक शशांक से इस फिल्म से स्क्रीन पर भी एक अजीब सा जादू पैदा करने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने फिल्म के लिए तारीखें तय कर ली हैं और जुलाई के महीने में फिल्म के लिए वर्कशॉप शुरू करेंगे। अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगे।"