कोरोना पॉजिटिव मिली खुशी कपूर, होम क्वारंटाइन में जाह्नवी और बोनी
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं है।
कई फिल्मों की रिलीज और शूटिंग स्थगित हो चुकी है। कई कलाकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनकी बहन जाह्नवी कपूर और बोनी होम क्वारंटाइन में हैं।
रिपोर्ट
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे बोनी और जाह्नवी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। हालांकि, इस संबंध में खुशी और उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो खुशी फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। कहा जा रहा है कि बोनी और जाह्नवी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जाह्ववी और बोनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है या नहीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर कोरोना को लेकर दिया था संकेत
एक दिन पहले ही जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह एक थर्मामीटर के साथ पोज देती हुई नजर आई थीं।
इससे संकेत मिलता है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं होगी। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'साल का वो खास समय एक बार फिर आ गया।'
सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि जाह्नवी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हिंट दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
खुशी की डेब्यू को लेकर सुगबुगाहट काफी समय से चल रही है। ऐसी चर्चा है कि वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी। जोया अख्तर की 'खो गए हम कहां' में खुशी नजर आ सकती हैं।
संक्रमण
कुछ दिन पहले ही अर्जुन कपूर हुए थे कोरोना संक्रमित
कुछ दिन पहले ही बोनी परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए थे। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे।
उनकी बहन अंशुला कपूर और चचेरी बहन रिया कपूर भी इस वायरस से संक्रमित थीं। अब अर्जुन, अंशुला और रिया कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। इन तीनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आ चुका है।
अब फैंस खुशी के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट
कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आईं सुजैन खान
दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की शिकार हुई हैं।
सुजैन ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रशंसकों को जानकारी दी है।
उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं कल रात कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।'
कोरोना वायरस
जानिए कैसे हैं देश में कोरोना के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए और 277 मरीजों की मौत दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 4,033 मामले सामने आ चुके हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 33,470 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं आठ मरीजों की मौत हुई।