
'नादानियां': इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के बचाव में आए करण जौहर, कही ये बात
क्या है खबर?
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, अभिनय की दुनिया में उनकी शुरुआत दमदार नहीं रही।
इब्राहिम को दर्शकों और समीक्षकों से मुंह की खानी पड़ी है, वहीं स्टार किड होने के चलते भी वह आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।
फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर नजर आ रही हैं। उन्हें भी खूब ट्रोल किया जा रहा है।
अब इस पूरे मामले पर फिल्म के निर्माता करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी है।
बयान
लोगों का काम है कहना- करण
दरअसल, करण आज यानी 18 मार्च को अपनी आने वाली फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता से 'नादानियां' की अत्यधिक आलोचना के बारे में पूछा गया।
इस पर करण ने हंसते हुए कहा, "मैं बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का अल्फाज है कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना... छोड़ो बेकार की बातें, बीत ना जाए रैना। बस यही कहना चाहूंगा मैं।"
नदानियां
दर्शकों के गले नहीं उतरी 'नादानियां'
'नादानियां' की कई लोगों ने जमकर खिल्ली उड़ाई है, वहीं इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग तो खासतौर से लोगाें के निशाने पर रही है।
जहां कुछ लोगों ने ऐसी फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए नेटफ्लिक्स को फटकार लगाई, वहीं कुछ ने कहा कि फिल्म माफी के लायक भी नहीं है।
लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी नादानियां नहीं, बल्कि नासमझियों से भरपूर है।
इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महिला चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी हैं।