LOADING...
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का पहला गाना 'इश्क में' जारी

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का पहला गाना 'इश्क में' जारी

Feb 03, 2025
06:54 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह कुछ समय से अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है। 'आर्चीज' और 'लवयापा' के बाद यह उनके करियर की तीसरी फिल्म है। अब 'नादानियां' का पहला गाना 'इश्क में' रिलीज हो गया है, जिसमें खुशी-इब्राहिम की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।

नादानियां

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी यह फिल्म

'इश्क में' गाने को सचेत टंडन, असीस कौर और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के का किरदार निभाया है, वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया की भूमिका में होंगी। शाउना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। बता दें कि 'नादानियां' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट