LOADING...
पार्थ समथान संग शादी की खबरों को खुशाली कुमार ने बताया अफवाह, जानिए उनके बारे में 
पार्थ समथान के साथ शादी की खबरों को खुशाली ने बताया अफवाह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@khushalikumar)

पार्थ समथान संग शादी की खबरों को खुशाली कुमार ने बताया अफवाह, जानिए उनके बारे में 

Oct 19, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

पार्थ समथान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अभिनेता पिछले कुछ वक्त से मॉडल और अभिनेत्री खुशाली कुमार को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक डेटिंग अफवाहों पर पार्थ और खुशाली ने चुप्पी साध रखी है। ऐसी चर्चा है कि पार्थ और खुशाली इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अब अभिनेत्री ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

रिपोर्ट

मुझे अफवाहें पसंद हैं- खुशाली 

खुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जूम की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'गलत। मुझे अफवाहें पसंद हैं। मुझे हमेशा अपने बारे में आश्चर्यजनक बातें पता चलती हैं, जो मैं कभी नहीं जानती।' बता दें, पार्थ और खुशाली ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसका नाम 'पहले प्यार का पहला गम' था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी गाने की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

खुशाली 

भूषण कुमार की छोटी बहन हैं खुशाली  

खुशाली टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार की छोटी बहन हैं। उन्होंने आर माधवन की फिल्म 'धाखो- राउंड द कॉर्नर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी। खुशाली गायक गुरु रंधावा के साथ 'रात कमाल है' नाम के गाने में भी नजर आ चुकी हैं। खुशाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।