Page Loader
'खो गए हम कहां': सिनेमाघर में नहीं, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म; रिलीज तारीख आई सामने
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'खो गए हम कहां' (तस्वीर: एक्स/@ananyapandayy)

'खो गए हम कहां': सिनेमाघर में नहीं, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म; रिलीज तारीख आई सामने

Nov 28, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहा' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन तीनों कलाकारों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। ताजा खबर यह है कि 'खो गए हम कहां' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है।

खो गए हम कहां 

26 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। सामने आए पोस्टर में अनन्या, आर्दश और सिद्धांत मस्ती-भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। कल्कि कोचलिन भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 'खो गए हम कहां' अर्जुन वरन सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर