Page Loader
सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें
'खिचड़ी 2' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देगी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ZEE5India)

सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें

Jan 29, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'खिचड़ी 2' को पिछले साल 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'खिचड़ी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'खिचड़ी 2' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

खिचड़ी 2

'खिचड़ी' का सीक्वल है 'खिचड़ी 2' 

सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब 'खिचड़ी 2' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसका प्रीमियर 9 फरवरी को किया जाएगा। यह फिल्म सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे सितारों से सजी है। 'खिचड़ी 2' 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' की सीक्वल है, जिसे दर्शकों के भरपूर प्यार मिला। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इसका निर्देशन भी आतिश कपाड़िया ने किया था।

ट्विटर पोस्ट

ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म