बॉक्स ऑफिस: सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' का हाल बेहाल, लागत निकलना हुआ मुश्किल
सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे सितारों से सजी फिल्म 'खिचड़ी 2' को 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तमाम कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी को समीक्षकों से हरी झंडी मिलने के बावजूद यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में संघर्ष कर रही है। आलम यह है कि 'खिचड़ी 2' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई। अब 'खिचड़ी 2' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'खिचड़ी 2' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (बुधवार) महज 36 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'खिचड़ी 2' को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकलना मुश्किल हो गया है। 'खिचड़ी 2' साल 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' की सीक्वल है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' की कहानी एक खुफिया मिशन पर आधारित है, जिसमें पारेख परिवार दुनिया को बचाने की कोशिश में जुटा है। पंथुकिस्तान के राजा का चेहरा प्रफुल्ल (राजीव मेहता) से काफी मिलता है। ऐसे में पारेख परिवार उसके राज्य में बदलाव लाने का फैसला लेता है। इसके बाद प्रफुल्ल को राजा की चाल-ढाल सिखाई जाती और फिर फिल्म की कहानी बेहतरीन होती है। मिशन को पूरा करने के साथ फिल्म हंसी से लोटपोट यात्रा पर लेकर जाती है।