सुप्रिया पाठक क्यों रहती हैं सोशल मीडिया से दूर? बोलीं- थोड़ी डरी हुई हूं
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म 'खिचड़ी 2' को लेकर चर्चा में हैं, जो साल 2010 में आई फिल्म 'खिचड़ी' की दूसरी किस्त है। यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। इन दिनों सुप्रिया उर्फ हंसा फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। वह सोशल मीडिया से काफी दूरी बरतती हैं। अब इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहने के पीछे की वजह बताई है।
मैं थोड़ा डरी हुई हूं- सुप्रिया
पिंकविला के साथ खास बातचीत में सुप्रिया ने कहा, "दर्शकों तक पहुंचने का सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा अहम रास्ता है, मैं इस बात से सहमत हूं, लेकिन इसके अपने सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव भी हैं। मैं नकारात्मक चीजों से डरी हुई हैं इसलिए जब तक हो सकता है मैं दूर ही रहूंगी।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने किरदारों और फिल्मों के जरिए दर्शकों के साथ जुड़ी रहती हूं। मेरी बेटी मुझे सब अपडेट देती है।"
ऐसा रहा सुप्रिया का अब तक का फिल्मी सफर
सुप्रिया ने 1981 में आई फिल्म 'कलयुग' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह हिंदी सिनेमा की कई चर्चित फिल्मों में नजर आईं, जिसमें 'सत्यप्रेम की कथा', 'मासूम', 'मिर्च मसाला', 'दिलवाले', 'मदहोश' 'गलियों की रासलीला राम लीला' और 'वेक अप सिड' शामिल हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। इसमें 'दर्पण', 'कथा सागर', 'जाने क्या होगा रामा रे', 'इधर उधर' और 'जिंदगी' शुमार हैं।