Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी' फेम अर्चना विजया पुरी बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
मां बनीं अर्चना विजया पुरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@archanavijaya)

'खतरों के खिलाड़ी' फेम अर्चना विजया पुरी बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

Dec 29, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

मॉडल अर्चना विजया पुरी मां बन गई हैं। उन्होंने धीरज पुरी संग बेटे का दुनिया में स्वागत किया। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करते हुए खुलासा किया कि दंपति ने बेटे का नाम अवान रखा है। पोस्ट शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'कोई भी यह शब्दों में नहीं समझा सकता कि आपका दिल कितना भरा हुआ है। 2022, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। दुनिया में आपका स्वागत है अवान। हमें अपने माता-पिता चुनने के लिए धन्यवाद।'

अर्चना

2015 में हुई थी अर्चना की शादी 

बता दें कि अर्चना ने अगस्त 2022 में अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी। उन्होंने साल 2015 में धीरज पुरी संग सात फेरे लिए थे। वह 'खतरों के खिलाड़ी' के छठे सीजन में बतौर खिलाड़ी के रुप में शो का हिस्सा रहीं। इसके अलावा मॉडल अर्चना कई फैशन ब्रांड्स के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है। इसमें रोहित बल, सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट