'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए फाइनल हुआ राजीव अदातिया का नाम
स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए आए दिन नए-नए प्रतियोगियों का नाम सामने आ रहा है। अब खबर है कि इसके लिए मॉडल राजीव अदातिया का नाम फाइनल हो चुका है, जिन्हें 'बिग बॉस 15' में देखा गया था और उनके गेम को खूब सराहा भी गया था। राजीव की शो में बढ़ती लोकप्रियता देखने के बाद ही उनसे 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए संपर्क किया गया। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
राजीव ने भर दी शो के लिए हामी
पहले खबर आई थी कि 'बिग बॉस 15' के प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज शो में शामिल हो सकते है, लेकिन उनके इतर अब इसमें 'बिग बॉस 15' के एक और प्रतियोगी के शामिल होने की खबरें मिल रही हैं। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, राजीव अदातिया 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगे। सूत्र ने कहा, "शो के निर्माताओं के साथ बीते कई दिनों से उनकी बातचीत जारी थी। राजीव ने इस शो के लिए सहमति भी दे दी है।"
'बिग बॉस' के इन प्रतियोगियों से भी किया जा चुका है संपर्क
'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए 'बिग बॉस' की विजेता रह चुकीं रुबीना दिलैक और दीपिका कक्कड़ से भी संपर्क किया गया था। हालांकि, दोनों ने शो में शामिल होने के लिए हामी भरी है या नहीं, यह अभी पता नहीं लग पाया है। 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगी सिंबा नागपाल के भी शो में कदम रखने की खबर है। 'बिग बॉस' से बाहर होने के बाद से ही उनका नाम 'खतरों के खिलाड़ी 12' से जुड़ने लगा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'खतरों के खिलाड़ी' की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था और विनर थीं नेत्रा रघुरामन। इस शो में प्रतियोगियों को खतरों से खेलते हुए देखा जाता है। शो के पिछले सीजन के विजेता अभिनेता अर्जुन बिजलानी थे।
'बिग बॉस 15' से चमके राजीव के सितारे
'बिग बॉस' बीते कुछ सालों में कई सितारों की किस्मत चमका चुका है। राजीव ने भी शो से खूब लोकप्रियता बटोरी। 'बिग बॉस 15' में राजीव के सफर पर बात करें तो उन्होंने घरवालों से लेकर दर्शकों तक का दिल जीत लिया और एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग अपने साथ जोड़ ली। राजीव ने अपने मनोरंजक व्यवहार से सबका ध्यान आकर्षित किया। यही वजह है कि उनके घर से बेघर होने के बाद सभी घरवाले बहुत दुखी हो गए थे।
जानिए कौन हैं राजीव अदातिया
राजीव 18 साल की उम्र से ही घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स का पॉपुलर फेस रहे हैं। कई सालों से वह शोबिज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। राजीव असल जिंदगी में एक एंटरप्रेन्योर और लाइफ कोच हैं। वह नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, ऋतिक रोशन और कई बड़े बॉलीवुड सितारों के भी नजदीक हैं। उन्होंने 18 की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। राजीव की एक बड़ी इवेंट कंपनी है, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के साथ काम करती है।