'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो गया है।
यह सीरीज 25 नवंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और अब 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
तारीख
ट्रेलर में दिखी तमाम सितारों की झलक
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में करण समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
इस सीरीज का प्रीमियर 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। OTT प्लेटफॉर्म ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर?'
इस सीरीज में निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे सितारे भी अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Police, gangsters, aur sarkaar- iss chakravyuh mein kaun hai sabse shaatir? 🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) March 5, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix!#KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/oA1spDQ0IB