'खाकी: द बंगाल चैप्टर' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' को काफी पसंद किया गया था।
इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह सीरीज 25 नवंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'खाकी: द बिहार चैप्टर' के दूसरे सीजन 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ऐलान पहले ही हो चुकी है, वहीं अब निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
तारीख
20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का प्रीमियर 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'बॉस और बंबा दा की दहाड़ सुनने के लिए हो जाइए तैयार।'
इस सीरीज में निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे सितारे भी अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे।
नीरज पांडे ही दूसरे सीजन का निर्देशन करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Boss aur Bumba Da ki dahaad sunne ke liye hojaiye taiyyaar 💥 💪
— Netflix India (@NetflixIndia) March 3, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix 🔥#KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/KUuBrGKvod