
2024 में रिलीज होगी 'KGF चैप्टर 3', प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने की पुष्टि
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय अभिनेता यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की है।
फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब 'KGF 3' पर काम शुरू हो चुका है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म 2024 में दर्शकों के बीच आएगी। प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने इस संबंध में जानकारी दी है।
रिपोर्ट
'मार्वल यूनिवर्स' के तौर पर फ्रेंचाइजी को विकसित करेंगे मेकर्स
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विजय ने बताया कि वह 'KGF 3' को 2024 में दर्शकों के बीच लाने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, "आगे चलकर हम फ्रेंचाइजी को 'मार्वल यूनिवर्स' के तौर पर विकसित करने वाले हैं। हम अलग-अलग फिल्मों से रोचक किरदारों को साथ लाकर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी यूनिवर्स क्रिएट करना चाहते हैं। जैसा 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' में या फिर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में हुआ, ताकि हम आसानी से अधिक दर्शकों तक पहुंच सके।"
शूटिंग
अक्टूबर के बाद शुरू होगी 'KGF 3' की शूटिंग- प्रोड्यूसर विजय
'KGF 2' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और वह अभी प्रभास की फिल्म 'सालार' के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
विजय की मानें तो 'सालार' की शूटिंग 30 से 35 फीसदी पूरी हो चुकी है। इसका अगला शेड्यूल अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है।
विजय ने बताया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के बाद ही वह 'KGF 3' की शूटिंग शुरू कर पाएंगे।
योजना
पहले नहीं थी 'KGF' को फ्रेंचाइजी बनाने की प्लानिंग
यश ने कहा था, "हमने कई दिलचस्प सुझावों के बारे में सोचा है, लेकिन अभी उनपर काम चल रहा है। निर्देशक ने पहले 'KGF' को सिर्फ एक आम फिल्म बनाने का प्लान किया था। इसमें कोई सीक्वल या तीसरा पार्ट नहीं होता।"
उन्होंने कहा था, "हालांकि, जब फिल्म के प्रोडक्शन का आधा काम पूरा हुआ, तो टीम ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने का फैसला किया। नतीजा यह हुआ कि स्क्रिप्ट को दो भागों में बांट दिया गया।"
रिकॉर्ड
'KGF 2' ने तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड
'KGF 2' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बटोरे हैं। यह 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है।
फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 'बाहुबली 2' के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दी। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 552 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'बाहुबली 2' 526 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का तमगा हासिल किया है।
फिल्म
'KGF 2' में यश ने रॉकी भाई बनकर जीता दर्शकों का दिल
'KGF: 2' में यश ने रॉकी भाई बनकर लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखी।
इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी दिखी हैं। फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया।
यह 2018 में आई फिल्म 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। फिल्म को कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'KGF 2' के क्लाइमैक्स में प्रधानमंत्री बनी रमिका सेन (रवीना टंडन), रॉकी भाई के लिए डेथ वारंट जारी करती है। अब इसके बाद रॉकी बच जाएगा या मर जाएगा, लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए इसे आधे सीन के साथ खत्म कर दिया गया।