'KGF चैप्टर 2' का टीजर हिट, यूट्यूब पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया
'KGF चैप्टर 2' का टीजर गुरुवार रात को रिलीज हुआ और देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया। निर्माताओं ने फिल्म का टीजर अभिनेता यश के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रिलीज किया था। जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, लोगों ने देखना और लाइक करना शुरू कर दिया। अब तक फिल्म के टीजर को लगभग 35 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
टीजर में दिखी शक्ति और सत्ता की लड़ाई
काफी समय से लोग 'KGF चैप्टर 2' फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के टीजर में अभिनेता यश दुश्मनों से अकेले टक्कर लेते हुए दिखे। साथ ही संजय दत्त का बैक लुक और रवीना टंडन भी दिखीं। टीजर के वॉइस ओवर में कहा गया है, "इतिहास हमें बताता है कि शक्तिशाली लोग शक्तिशाली जगहों से आते हैं। इतिहास गलत था। शक्तिशाली लोग खुद शक्तिशाली जगह बनाते हैं।" यह दमदार डायलॉग सुनकर ही शरीर में सिहरन होने लगती है।
फिल्म का टीजर देखकर रोमांचित हुए फैंस
रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही 'KGF चैप्टर 2' के टीजर को 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। इसके अलावा रॉकिंग स्टार यश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस ने फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस खबर के लिखे जाने तक यश के फिल्म के टीजर को लगभग चार करोड़ से ज्यादा लोग देख और 35 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे।
पहले भाग से पांच गुना ज्यादा बेहतर होगा सीक्वल- यश
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि 'KGF चैप्टर 2' से वर्तमान में बहुत ज्यादा उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। कुछ समय पहले फिल्म के अभिनेता यश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सीक्वल फिल्म पहले भाग से पांच गुना ज्यादा बेहतर होगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि रवीना टंडन शक्तिशाली राजनेत्री के रूप में दिखेंगी।
साल 2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' हुई थी सुपरहिट
साल 2018 में रिलीज हुई 'KGF चैप्टर 1' देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई थी। फिल्म में अपनी मरती हुई मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए रॉकी शक्तिशाली और अमीर बनने के लिए जुर्म की दुनिया में घुस जाता है। इस फिल्म को कन्नड़ के साथ ही तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया गया था, जिसे देशभर के लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय अवार्ड भी जीते थे।