'KGF 2' के मेकर्स बनाएंगे दो पैन इंडिया फिल्में, प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने की पुष्टि
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दर्शकों में भी दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रति दीवानगी देखने को मिली है। यही वजह है कि साउथ स्टार यश की 'KGF चैप्टर 2' को हिंदी पट्टी में अपार सफलता मिली।
फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को विजय किर्गंदुर ने प्रोड्यूस किया था।
अब ऐसी चर्चा चल रही है कि 'KGF 2' के मेकर्स दो पैन इंडिया फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इस संबंध में प्रोड्यूसर विजय ने पुष्टि की है।
रिपोर्ट
पहली पैन इंडिया फिल्म 2024 में होगी रिलीज
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विजय ने बताया कि वह 'KGF 2' की सफलता के बाद दो और पैन इंडिया फिल्में बनाएंगे।
उन्होंने कहा, "हमारे पास अगले तीन सालों में लगभग 14 फिल्में पाइपलाइन में हैं। हम दो पैन इंडिया फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। हमने इनमें से एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट बना ली है, जो 2024 में रिलीज होगी। 'KGF' की तरह की दोनों फिल्मों की कहानी और कंटेंट यूनिवर्सल होंगे।"
स्क्रिप्ट
दूसरी पैन इंडिया फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
विजय ने बताया कि उनकी टीम 2024 में अगस्त या सितंबर में पहली पैन इंडिया फिल्म लाने पर विचार कर रही है।
वह अपनी दूसरी पैन इंडिया फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी दूसरी पैन इंडिया फिल्म 2025 में दर्शकों के बीच आ सकती है।
इन दोनों ही फिल्मों के प्रति फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है। हालांकि, प्रोड्यूसर विजय ने अपनी इन दोनों फिल्मों के प्लॉट के बारे में कुछ नहीं बताया है।
बयान
'दक्षिण भारतीय सिनेमा बनाम बॉलीवुड' पर विजय ने कही ये बात
विजय ने 'दक्षिण भारतीय सिनेमा बनाम बॉलीवुड' के मसले पर अपनी राय दी है।
उन्होंने कहा, "उत्तर और दक्षिण भारत के बीच कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। हम सभी हिंदी फिल्में देखते हैं और वे हमारी फिल्में देखते हैं। कंटेंट अच्छा होगा, तो सभी देखेंगे। हम दक्षिण कोरियाई, जापानी और स्पेनिश फिल्में देखते हैं और इसमें कोई अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए। जब हम अंतरराष्ट्रीय कंटेंट देखते हैं, तो हम उत्तर और दक्षिण के बारे में बहस नहीं करते हैं।"
अगली किस्त
2024 में रिलीज होगी 'KGF चैप्टर 3'
हाल में विजय ने बताया था कि उनकी फिल्म 'KGF चैप्टर 3' 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस साल अक्टूबर-नवंबर तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा था, "आगे चलकर हम इस फ्रेंचाइजी को 'मार्वल यूनिवर्स' के तौर पर विकसित करने वाले हैं। हम अलग-अलग फिल्मों से रोचक किरदारों को साथ लाकर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी यूनिवर्स क्रिएट करना चाहते हैं। जैसा 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' में या फिर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में हुआ।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF 2' में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। यह 2018 में आई फिल्म 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। फिल्म को कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई थी।