Page Loader
'कॉफी विद करण' में पहुंचीं आलिया भट्ट और करीना कपूर, किये ये खुलासे
'कॉफी विद करण' में पहुंचीं आलिया और करीना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

'कॉफी विद करण' में पहुंचीं आलिया भट्ट और करीना कपूर, किये ये खुलासे

Nov 16, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

'कॉफी विद करण' के प्रशंसकों को गुरुवार का खास इंतजार रहता है। इस गुरुवार को आए शो के नए एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर पहुंची थीं। दोनों ही अपनी गपशप के लिए खूब मशहूर हैं। दोनों शो में पहले भी कई बार आ चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार था जब दोनों ने यहां साथ में शिरकत की। आइए, नजर डालते हैं करण जौहर के शो के इस नए एपिसोड की खास बातें।

रणबीर की ट्रोलिंग

रणबीर की आलोचना पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में आलिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बता रही थीं कि कैसे उनके पति रणबीर कपूर उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं क्योंकि उन्हें प्राकृतिक रंग पसंद है। इस वीडियो के कारण रणबीर को हावी रहने वाला पति बताया जा रहा था। आलिया ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका बुरा लगता है क्योंकि असल में रणबीर का व्यवहार इसके ठीक उलट है।

वीडियो पर प्रतिक्रिया

बात करने के लिए मुद्दे खत्म हो गए हैं क्या?

आलिया ने कहा, "मुझे खुलकर बात करने की आदत है। मैं जिसके बारे में बात कर रही हूं, उसकी नकल करने लगती हूं। मेरी बातों को कुछ और ही मतलब ले लिया जाता है। यही इस वीडियो के साथ भी हुआ। शुरू में मुझे लगा कि ठीक है, कोई बात नहीं। फिर मैंने इस पर कुछ गंभीर लेख भी देखे। मैंने सोचा क्या ये सच है, दुनिया में बात करने के लिए मुद्दे खत्म हो गए हैं?"

राहा

रणबीर का राहा के साथ ऐसा है रिश्ता

आलिया ने रणबीर और बेटी राहा के रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि रणबीर राहा से बहुत प्यार करते हैं। वह कभी उसे देखते रहते हैं, उसे परेशान करते हैं, उसके साथ खेलते हैं। वह उसकी हर चीज में शामिल होना चाहते हैं। आलिया ने बताया कि उनके और रणबीर के बीच झगड़ा होता है कि राहा को गोद कौन लेगा। इस पर करीना उन्हें छेड़ती हैं कि यह इशारा है कि अब दूसरा बच्चा भी आना चाहिए।

जेह

तूफान मेल है जेह- करीना

शो में करीना ने भी अपने बच्चों और सैफ अली खान के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "उनके (सैफ) पास अब काफी समय है। पहले वह बहुत काम कर रहे थे। तैमूर बहुत प्यारा है, लेकिन वह जेह से बहुत शांत है। जेह मेरी तरह पूरा तूफान मेल है। वह पूरे घर को सिर पर उठा कर रखता है।" आलिया ने भी याद किया कि कैसे जेह ने एक बार राहा के साथ खूब मस्ती की थी।

अमीषा पटेल

अमीषा के साथ 'इतिहास' पर करीना का शानदार जवाब

करीना और अमीषा पटेल के बीच झगड़ा बॉलीवुड में खूब चर्चा में रहा था। करीना फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन आखिर में इस फिल्म से अमीषा ने डेब्यू कया था। करण ने करीना से अमीषा के साथ उनके 'इतिहास' के बारे में पूछा। इस पर करीना ने जवाब दिया कि वह सिर्फ एक इतिहास जानती हैं, जो बीते दिनों अमीषा की फिल्म (गदर 2) ने बनाया है।

फिल्म 

'कहो ना प्यार है' पर कही ये बात 

करीना ने बताया कि उन्होंने अब तक 'गदर' देखी नहीं है, लेकिन वह इसे देखना चाहती हैं। 'कहो ना प्यार है' के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर फिल्म की एक तकदीर होती है। हर कोई यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए है।" अमीषा ने भी गदर 2 के प्रचार के दौरान कई बार करीना के साथ विवाद को खारिज किया था और कहा था कि इस बात को मीडिया ने ज्यादा उछाला था।