'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के बाद आएगी 'स्पाइडर मैन 4', मार्वल स्टूडियो ने किया ऐलान
एक तरफ मार्वल स्टूडियो की 'स्पाइडर मैन' फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है, वहीं इसी बीच सीरीज के चौथे पार्ट की घोषणा भी हो गई है। मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष और निर्माता केविल फाइगे ने यह ऐलान किया है, जिसके बाद बेशक इस सुपरहीरो सीरीज के फैंस फूले नहीं समाएंगे। 'स्पाइडर मैन 4' पर काम शुरू हो गया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
चौथे भाग पर शुरू हो गया काम
केविन फाइगे ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "हम डिज्नी और सोनी के साथ मिलकर अपनी इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल हम यह तय रहे हैं कि कहानी आगे कैसे बढ़ेगी? चौथे पार्ट पर काम शुरू हो गया है।" उन्होंने कहा, "हम अपने प्रशंसकों को भी स्पाइडर मैन से जुदा नहीं करना चाहते, जैसा 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' के बाद हुआ था।"
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' बनी भारत में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
'बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' की रिपोर्ट की मानें तो 'स्पाइडर मैन' ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 'एवेंजर: एंडगेम' के बाद यह भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने ओपनिंग डे पर भारत में 53 करोड़ रुपये कमाए थे। 'स्पाइडर मैन' ने दूसरे दिन भी छप्पर फाड़ कमाई की है। महज दो दिन में इसने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारत में 16 दिसंबर को रिलीज हुई 'स्पाइडर मैन'
'स्पाइडर मैन' भारत में 16 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई, जबकि दुनियाभर में यह फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई है। यह मार्वल की बनाई तीसरी 'स्पाइडर मैन' मूवी है। इससे पहले 2017 में 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' आई थी और 2019 में 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' रिलीज हुई थी। 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसमें हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन का किरदार निभाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में 'स्पाइडर मैन' सीरीज की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। रिलीज से पहले ही 'स्पाइडर मैन' ने महज 24 घंटे में भारत में 6.56 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी। भारत में भी मार्वल फिल्मों का एक बड़ा बाजार रहा है।
मार्वल स्टूडियो की आने वाली फिल्में
मार्वल की थॉर फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' अगले साल 8 जुलाई को रिलीज होगी। डॉक्टर स्ट्रेंज भी जल्द वापस आने के लिए तैयार हैं। मार्वल की इस फिल्म का सीक्वल 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' मई, 2022 में दर्शकों के बीच आएगा। 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2022 की आखिरी रिलीज होगी। 2023 में 'द मार्वल्स उर्फ कैप्टन मार्वल 2' और 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' दर्शकों के बीच आएगी।