मार्वल स्टूडियो पर लगा फिल्म में आयरन मैन के कॉस्ट्यूम कॉपी करने का आरोप
हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर अभिनीत अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'आयरन मैन' का तीसरा पार्ट भी हिट हुआ था। फिल्म की रिलीज के आठ साल बाद यह विवादों से घिर गई है। दरअसल, एक कनाडाई कॉमिक बुक कंपनी ने 'आयरन मैन' के प्रोडक्शन हाउस मार्वल स्टूडियो पर आरोप लगाया है कि फिल्म में आयरन मैन ने जो सूट पहना है, वो इसके कैरेक्टर से कॉपी किया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
हॉरिजन कॉमिक्स ने चोरी के आरोप में दर्ज किया मुकदमा
हॉरिजन कॉमिक्स ने क्यूबेक के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दावा किया कि 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' सहित आयरन मैन अभिनीत सभी फिल्मों में इसके कैरेक्टर कैलिबन के कॉस्ट्यूम कॉपी किए गए हैं। कंपनी का आरोप है कि मार्वल स्टूडियो ने कई बार उसके कॉस्ट्यूम और उनके डिजाइन चोरी किए हैं। कंपनी ने शिकायत में कहा है कि मार्वल स्टूडियो बिना उनकी सहमति और मुआवजे के उसके डिजाइनों का इस्तेमाल कर रहा है, जो कि कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।
कॉमिक्स कंपनी ने पहले लगाया था पोस्टर कॉपी करने का आरोप
कॉमिक कंपनी ने मार्वल स्टूडियो पर 2013 में भी अमेरिका में एक मुकदमा दायर किया था। कंपनी का दावा था कि मार्वल स्टूडियो ने रॉबर्ट डाउनी पर फिल्माए गए 'आयरन मैन 3' के दो पोस्टर के डिजाइन उनकी कॉमिक फिल्म के पोस्टर से कॉपी किए थे। हालांकि, उस समय कंपनी अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाई थी और मार्वल स्टूडियो की जीत हुई थी। अदालत को स्टूडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का कोई सबूत नहीं मिला था।
शानदार थी 2013 में दर्शकों के बीच आई फिल्म 'आयरन 3'
'आयरन मैन 3' मई, 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन शेन ब्लैक ने किया था। इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बेन किंग्सले, ग्वानेथ पोल्टरो और रेबेका हॉल ने अहम भूमिका निभाई थी। आयरन मैन सीरीज की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी। इसमें वो सभी मसाले मौजूद थे, जो आयरन मैन के फैंस को लुभाने का दम रखते हैं। इस फिल्म में भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया था।
आयरन मैन की पर्दे पर वापसी चाहते हैं फैंस
फिल्म आयरन मैन 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2010 में फिल्म का दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर रहा। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मार्वल स्टूडियो की इस सीरीज में टोनी स्टार्क (आयरन मैन) का किरदार निभाया था। पिछले दिनों फैंस ने एक नए आयरन मैन की डिमांड की थी। प्रशंसक फिर पर्दे पर अपने आयरन मैन को देखना चाहते है। इसकी मांग करते हुए उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक बिलबोर्ड लगाया है।