व्यवसायी जौहरी बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में लिया गया, मलयालम अभिनेत्री ने लगाया था ये आरोप
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हनी रोज इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने केरल के मशहूर व्यवसायी जौहरी बॉबी चेम्मनूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
हनी ने चेम्मनूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं अब यौन उत्पीड़न के आरोप में विशेष जांच दल (SIT) ने चेम्मनूर को हिरासत में ले लिया है।
कोच्चि नगर पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि चेम्मनूर को वायनाड से हिरासत में लिया गया।
मामला
जानिए क्या है पूरा मामला
जौहरी चेम्मनूर के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए कोच्चि सेंट्रल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था।
अभिनेत्री की शिकायत के बाद चेम्मनूर पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने चेम्मनूर पर उनके खिलाफ "बार-बार अश्लील" टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। हिरासत में लेने के बाद अब इस मामले में चेम्मनूर से पूछताछ की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kerala businessman #BobyChemmanur taken into custody for questioning following #Malayalam actor #HoneyRose's complaint of sexual harassment and obscene remarks against him. pic.twitter.com/CToZmXovXs
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 8, 2025