Page Loader
अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का टीजर जारी, कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म 
अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@anuragkashyap72)

अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का टीजर जारी, कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म 

May 12, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। इसमें सनी लियोनी और राहुल भट्ट अहम भूमिकाओं में हैं। अब निर्माताओं ने 'कैनेडी' टीजर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। राहुल और सनी की अदाकारी लाजवाब है। टीजर के अंत में चार्ली के रूप में सनी की एंट्री होती है। इसमें सनी कुछ सेकंड के लिए ही नजर आईं हैं।

सनी

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी 

'कैनेडी' 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 24 मई, 2023 को दिखाई जाएगी। यह इकलौती ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। 'कैनेडी' की कहनी बेहद दिलचस्प है, जो एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वो अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है। फिल्म में अभिनेता अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिकाओं में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट