Page Loader
एमएम कीरवानी ऑस्कर में अपना नामांकित गाना 'नाटू-नाटू' करेंगे प्रस्तुत
केरावनी ऑस्कर में अपना नामांकित गाना 'नाटू-नाटू' करेंगे प्रस्तुत

एमएम कीरवानी ऑस्कर में अपना नामांकित गाना 'नाटू-नाटू' करेंगे प्रस्तुत

Feb 07, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की 'RRR' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तमाम इतिहास रचे हैं। इसे ऑस्कर की अंतिम सूची में भी जगह मिल चुकी है। 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित किया गया है। गाने की अपार सफलता के बाद फिल्म संगीतकार और गीतकार एमएम कीरवानी दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं। अब खबर है कि कीरवानी लॉस एंजिल्स में 12 मार्च को ऑस्कर समारोह में अपना नामांकित गीत 'नाटू-नाटू' प्रस्तुत करेंगे।

अवॉर्ड

गाने ने जीता है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार कीरवानी ने कहा, "मैं जीतने के बारे में आश्वस्त हूं, लेकिन इस तरह की सभा के सामने गाने को लाइव परफॉर्म करने के लिए काफी तैयारी और रिहर्सल कर रहा हूं।" कीरवानी को 'RRR' में उनके काम के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी मिल चुका है। कीरवानी ने हिंदी, तमिल और तेलुगु में कई गानों को कंपोज किया है।