
'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया प्रोमो जारी, अमिताभ बच्चन ने विद्या बालन संग किया डांस
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन भी नजर आएंगी।
अब फिल्म के सिलसिले में कार्तिक और विद्या लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में आएंगे, जिसकी मेजबानी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन करते हैं।
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें कार्तिक और विद्या शो के होस्ट अमिताभ के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड?
प्रोमो में अमिताभ और विद्या एक-साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं, वहीं कार्तिक कुछ बच्चों के साथ अपनी फिल्म के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के इस एपिसोड को आप 18 अक्टूबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं।
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
KBC ke manch par aa rahe hai debutant Kartik Aaryan aur Manjulika... sorry Vidya Balan! 😂😍👻
— sonytv (@SonyTV) October 17, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Kal raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan#KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTVShow pic.twitter.com/FTpYzZ7myI