
अमिताभ बच्चन का 'KBC 14' इस तारीख को होगा खत्म, यह शो करेगा रिप्लेस
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का शो 'KBC 14' अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शो का समापन फिनाले वीक के साथ होगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को होगी।
इसका मतलब है कि इस महीने के अंत में इस शो का सफर समाप्त हो जाएगा।
'KBC 14' को कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' के साथ रिप्लेस किया जाएगा। कुकिंग पर आधारित इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर 2 जनवरी से रात 9 बजे होगा।
फिनाले वीक
फिनाले वीक में दिखेंगे ये सितारे
मेकर्स ने 'KBC 14' के फिनाले वीक का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इसमें 'शार्क टैंक इंडिया: 2' में भाग लेने वाले दिग्गज उद्योगपतियों की झलक दिखी है। बता दें कि यह शो भी 2 जनवरी को ही टीवी पर शुरू होगा।
शो के फिनाले वीक में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और गायिका शिल्पा राव जैसे सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
अमिताभ का यह शो 7 अगस्त को शुरू हुआ था।