'KBC 13' और 'द कपिल शर्मा शो' में एक बार फिर दर्शक हो पाएंगे शामिल
क्या है खबर?
'कौन बनेगा करोड़पति' और 'द कपिल शर्मा शो' की गिनती टीवी की दुनिया के लोकप्रिय कार्यक्रमों में होती है। काफी समय से दर्शक इन दोनों शो का इंतजार कर रहे हैं।
कपिल अपने शो में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अमिताभ का अंदाज ही फैंस को दीवाना बना देता है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि सोनी टीवी पर आने वाले इन दोनों कार्यक्रमों में एक बार फिर दर्शकों की मौजूदगी देखने को मिलेगी।
बयान
सेट पर लाइव दर्शक एक अलग ऊर्जा लाते हैं- मेकर्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दर्शक एक बार फिर 'KBC 13' और 'द कपिल शर्मा शो' की शोभा बढ़ाएंगे।
बताया जा रहा है कि चैनल ने इन दोनों शो में दर्शकों को वापस लाने का फैसला किया है। निर्माताओं का मानना है कि सेट पर लाइव दर्शक एक अलग तरह की ऊर्जा लेकर आते हैं।
'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण 21 अगस्त को शुरू होगा। वहीं, 'KBC 13' का प्रसारण 23 अगस्त से होगा।
जानकारी
दोनों शो का प्रारूप है इंटरेक्टिव- सूत्र
सूत्र ने कहा, "शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रारूप इंटरेक्टिव है। शो में मस्ती लाने के लिए दर्शकों को जोड़ने की आवश्यकता है। जहां तक 'KBC 13' की बात है, तो सेट पर लोग न सिर्फ प्रतिभागी को चीयर करते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाते हैं। लोग लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' के जरिए भी खेल में सहभागिता निभाते हैं।"
सूत्र ने आगे बताया कि पिछले साल सख्त दिशानिर्देशों के कारण सेट पर दर्शकों को शामिल करना संभव नहीं था।
सूचना
वैक्सीन की डोज पूरी कर लेने वालों का होगा स्वागत
सूत्र का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस के वैक्सीन की डोज पूरी कर लेने वाले दर्शकों का स्वागत किया जाएगा। कहा जा रहा है कि शो में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
खबरों की मानें तो दोनों शो की टीमों ने कुछ एपिसोड की शूटिंग की है।
इस दरमियान मेकर्स दर्शकों को अपने आसपास देखने के लिए उत्साहित थे। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
जानकारी
जानिए इन दोनों शो के बारे में
कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा की वापसी हुई है।
हास्य कलाकार सुदेश लहरी और गौरव गेरा को भी शो में शामिल किया गया है। अक्षय कुमार और अजय देवगन शो के पहले एपिसोड के मेहमान होंगे।
वहीं, 'KBC 13' के साथ अमिताभ अपने पुराने अंदाज में वापसी करेंगे। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।