KBC 12: एक बार फिर महिला ने मारी बाजी, डॉक्टर नेहा शाह बनीं चौथी करोड़पति
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला सोनी टीवी का सुपरहिट क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में एक बार फिर से एक महिला ने बाजी मार ली है, इसी के साथ शो को नेहा शर्मा के रूप में अपनी चौथी करोड़पति भी मिल चुकी है।
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। इसमें होस्ट अमिताभ उनसे सात करोड़ रुपये का सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
मस्ती
नेहा ने किया अमिताभ के साथ खूब फ्लर्ट
प्रोमो वीडियो में डॉक्टर नेहा शाह को अमिताभ के साथ खूब फ्लर्ट करते हुए भी देखा जा रहा है। इसमें नेहा, बिग बी के लिए गाना भी गा रही है। उन्होंने 'डॉन' फिल्म का गाना "जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई" गाया।
इसके बाद अमिताभ उनसे कहते हैं, "हमारी तो हो चुकी है।" इस पर नेहा कहती हैं, "आप थोड़ा सा रुक नहीं सकते थे।"
दोनों ने मिलकर यहां जमकर मस्ती की।
जानकारी
अमिताभ ने किया एक करोड़ रुपये जीतने का ऐलान
इस मस्ती के दौरान नेहा ने काफी संजीदगी से अपना खेल भी खेला। इसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी बुलंद आवाज में डॉक्टर नेहा शाह के एक करोड़ रुपये जीतने का ऐलान करते हुए नजर आते हैं।
टेलीकास्ट
इसी सप्ताह होगा टेलीकास्ट
प्रोमों में अमिताभ, नेहा के सामने सात करोड़ रुपये का सवाल रखते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि, नेहा आखिरी सवाल का जवाब दे पाएंगी या नहीं खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। जबकि एक करोड़ रुपये जीतने के बाद नेहा बेहद खुश होती दिख रही हैं।
इस एपिसोड का टेलीकास्ट इसी सप्ताह सोनी टीवी पर रात 9 बजे किया जाएगा, लेकिन यह किस दिन आएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई।
विजेता
ये महिलाएं भी बनी इस सीजन की करोड़पति
गौरतलब है कि नेहा शाह से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास भी एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। जो पेशे से टीचर हैं। जबकि रांची की रहने वाली नाजिया नसीम एक करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन की पहली करोड़पति साबित हुई थीं।
उनके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की महिला IPS ऑफिसर मोहिता शर्मा ने भी एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास रच दिया था।
अब नेहा शाह के रूप में शो को चौथी करोड़पति मिल गई।