KBC 12: फिर से एक महिला ने रचा इतिहास, अनूपा दास बनीं तीसरी करोड़पति
क्या है खबर?
सोनी टीवी के लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को अपनी तीसरी करोड़पति मिल चुकी है। खास बात तो यह है कि इस बार भी करोड़पति बनने वाली कंटेस्टेंट एक महिला ही हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास ने शो में एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं।
हाल ही में सोनी टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन, अनूपा के एक करोड़ रुपये जीतने का ऐलान कर रहे हैं।
प्रसारण
25 नवंबर को होगा एपिसोड का प्रसारण
इस प्रोमो में अमिताभ बुलंद आवाज में अनूपा के करोड़पति बनने का ऐलान कर रहे हैं।
इसके बाद वह अनूपा के सामने आखिरी 16वां प्रश्न रखते हैं। हालांकि, प्रोमो में इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अनूपा इस सवाल का जवाब देकर सात करोड़ रुपये की धनराशि जीत पाएंगी या नहीं, जो अब तक इस सीजर में किसी ने नहीं जीती।
खैर, इसका खुलासा तो बुधवार के एपिसोड में 25 नवंबर को ही हो पाएगा।
जानकारी
अनूपा करवाएंगी धनराशि से मां का इलाज
इस वीडियो में एक करोड़ रुपये जीतने के बाद अनूपा दास काफी भावुक होती दिख रही हैं। इसमें वह बता रही है कि वह जो भी धनराशि जीतेंगी उससे वह अपनी मां का इलाज करवाएंगी। जो थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं।
टीचर
पेशे से टीचर हैं अनूपा
बता दें कि अनूपा पेशे से एक सरकारी स्कूल टीचर हैं। वह शहर से ही सटे आसना हायर सेकंडरी स्कूल में भौतिक की टीचर हैं।
उनकी मां सरस्वती बैंक से रिटायर्ड हैं। अनूपा के पिता चंद्र दास ज्योतिषाचार्य हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार अनूपा के परिवार को 2019 में ही उनकी मां के कैंसर का पता चला। इस इलाज में अब तक काफी पैसा खर्च हो चुका है, लेकिन अब भी उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है।
पिछली विजेताएं
अनूपा से पहले इस सीजन ये महिलाएं बनीं करोड़पति
अनूपा दास से पहले रांची की रहने वाली नाजिया नसीम एक करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन की पहली करोड़पति साबित हुई थीं।
उनके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की महिला IPS ऑफिसर मोहिता शर्मा ने भी एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास रच दिया था।
अब अनूपा दास के रूप में लगातार इस सीजन को तीसरी बार एक महिला करोड़पति मिल गई है। सोशल मीडिया पर अनूपा की इस जीत को खूब सराहा जा रहा है।