
केके मेनन की 'मुर्शिद' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह वेब सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेता केके मेनन को इन दिनों रणवीर शौरी के साथ वेब सीरीज 'शेखर होम' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। यह सीरीज जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
इसके अलावा मौजूदा वक्त में मेनन अपनी आगामी वेब सीरीज 'मुर्शिद' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान श्रवण तिवारी ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'मुर्शिद' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
मुर्शिद
'मुर्शिद' को मिली रिलीज तारीख
मेनन के अलावा इस वेब सीरीज में तनुज विरवानी, जाकिर हुसैन और राजेश शिंगारपुरे जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
'मुर्शिद' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया गया है। इस सीरीज का प्रीमियर 30 अगस्त, 2024 से ZEE5 पर होने जा रहा है।
बता दें कि मेनन के पास वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल: हनी बनी' भी है। यह सीरीज 7 नवंबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
'मुर्शिद' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Dushmanon ke liye bura waqt bankar, 20 saal baad, Bambai ka raja - Murshid Pathan apni takht par laut raha hai! 👑🔥#Murshid premieres 30th August, only on #ZEE5. Trailer out now! #MurshidOnZEE5 pic.twitter.com/mlh1I8skXS
— ZEE5 (@ZEE5India) August 20, 2024