केके मेनन की वेब सीरीज 'शेखर होम' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता केके मेनन पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'शेखर होम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान श्रीजीत मुखर्जी और रोहन सिप्पी ने संभाली है।
'बिग बॉस OTT 3' के प्रतियोगी रणवीर शौरी भी इस सीरीज में नजर आएंगे। रसिका दुग्गल और कीर्ति कुल्हारी जैसी अभिनेत्रियां भी 'शेखर होम' का हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'शेखर होम' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें मेनन एक उलझी गुत्थी सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।
केके मेनन
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'शेखर होम' की कहानी अनिरुद्ध गुहा, वैभव विशाल और निहारिका पुरी ने मिलकर लिखी है। समीर गोगटे ने इस सीरीज का निर्माण किया है।
'शेखर होम' का प्रीमियर 14 अगस्त, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होने जा रहा है।
मेनन के पास वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल हनी बनी' भी है। यह सीरीज 7 नवंबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इस सीरीज के निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Genius has a new name— Shekhar Home.
— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2024
Watch the greatest detective and his a̶s̶s̶i̶s̶t̶a̶n̶t̶ partner solve cases in a way only they can in #ShekharHome.
Streaming 14 August onwards exclusively on JioCinema Premium.@kaykaymenon02 @ranvirshorey@RasikaDugal @KirtiKulhari… pic.twitter.com/vPhCHMcKCb