Page Loader
'कौन बनेगा करोड़पति 15' का रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू, जानें प्रक्रिया
आज शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति 15' का रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू, जानें प्रक्रिया

Apr 29, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

टीवी के सबसे पुराने शो में से एक 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है। निर्माता 'कौन बनेगा करोड़पति 15' की घोषणा कर चुके हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। आज यानी 29 अप्रैल से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम और एक प्रोमो जारी करके यह सूचना दी है। आइए, जानते हैं आप कब और कहां रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

प्रोमो 

ऊल-जुलूल हथकंडे नहीं, सिर्फ फोन से मिलेगी सफलता

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन की सूचना के लिए एक प्रोमो जारी किया गया है। इस वीडियो में एक लड़की एक सुरंग को पार करके KBC के सेट तक पहुंचती है। वह अमिताभ को देखकर उत्साहित हो जाती है और खेल शुरू करने की बात कहती है। इस पर अमिताभ कहते हैं, "देवी जी, हॉट सीट पर पहुंचने के लिए इस तरह के उलूल-जुलूल हथकंडे मत अपनाइए। सिर्फ फोन उठाइए। बस यही एक तरीका है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

अमिताभ ने यूं किया ऐलान

रजिस्ट्रेशन 

आज रात 9 बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

शो के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा। सोनी लिव ऐप के जरिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक सवाल नजर आएगा। आपको मांगी गई जानकारियों के साथ सही जवाब चुनकर जमा करना होगा। इसके अलावा SMS के जरिए भी सही जवाब भेजा जा सकता है। इसके लिए आज रात 9 बजे से सोनी टीवी पर सवाल पूछे जाएंगे। टीवी पर बताए गए नंबर पर इसका सही जवाब भेजना होगा।

जानकारी

सतर्क रहें

KBC में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ आधिकारिक निर्देशों का ही पालन करें। इंटरनेट पर कई फर्जी वेबसाइट हैं, जो KBC में पहुंचाने के दावा करती हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए शॉर्टकट का लालच आपको मुश्किल में डाल सकता है।

केबीसी

दो दशक से चल रहा है 'KBC'

'कौन बनेगा करोड़पति' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 13 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। इस शो के जरिए वह दो दशक से ज्यादा समय से टीवी पर मौजूद हैं। उनके अंदाज में 'देवियों और सज्जनों' की घर-घर में नकल की जाती है। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं अमिताभ

KBC के अलावा अमिताभ बड़े पर्दे के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' का हिस्सा हैं। अमिताभ निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म 'घूमर' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 84' साइन की थी, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं।